Ticker

6/recent/ticker-posts

ड्राइविंग कैसे करे


 सर्वप्रथम आपके पास वैध लाइसेंस होना चाहिए 

जिससे आपात स्थिति में आप कानूनी अड़चनों से बच सकें

घर से निकलने से पहले आपके पास ये दस्तावेज मूल प्रति या डिजिटल प्रति में होना चाहिए--

 Driving licence

 Pollution  certificate

 Insurance (motor)

 Rc card 

 चलने से पहले वहां को चेक करे --

 Tyre pressure

 Light 

 Breaking

 Fuel

 Helmet for 2 wheeler

 Side mirror adjust

ड्राइविंग high concentration का सब्जेक्ट है 



वाहन  चलाते समय किसी दूसरे विषय पर ध्यान देना आपात स्थिति में आपके बैलेंस को बिगाड़ देता है 

जैसे फ़ोन पर बात पीछे बैठे लोगों से बात या किसी अन्य विषय के बारे में अकेले ही मनन करना

आपका  शरीर लचीला होना चाहिए एवं सिर दाये बाये घूमने हेतु भी free होना चाहिए इससे आपका बैलेंस खराब रास्तो पर या अचानक होने वाले गति या मार्ग परिवर्तन पर सेट रहता है 

आपके साथ पीछे बैठने वाला भी दुर्घटना का कारण हो सकता है अगर वह स्थिर न रहे तो आपका स्टेयरिंग पर से नियंत्रण समाप्त हो सकता है 

हिंदी शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करें

ओवरटेक करने हेतु --

 सामने वाले गाड़ी की स्पीड चेक करें फिर देखे की खुद की गाड़ी की रफ्तार कितनी रखनी है और कितने समय मे ये ओवरटेक हो जाएगा 

ये भी देखे की सड़क की कंडीशन कैसी है और कितनी दूर तक आपको दिख रहा है 

ये पहले की सुनिश्चित कर ले कि किसी भी आपात स्थिति में आप आपना निर्णय बदल सकते हैं यानी ओवरटेक करने से पीछे हट सकते हैं 

सामने वाले वाहन से इतनी दूरी बनाए रखे कि उसके break मारने पर आप अपना vahan बिना टकराये रोक सकें सामने वाली गाड़ी की स्पीड जितनी ज्यादा होगी दोनो वाहनों के  बीच का गैप उतना ज्यादा होगा


Breaking--

Break  दो होते हैं एक आगे का एक पीछे का

ये आपको मालूम होना चाहिए कि आपकी गाड़ी का break कितना लगता है कितने दबाने से कुछ गाड़ियों के break hard होते हैं और कुछ के soft

नई और पुरानी गाड़ी के break भी दबाने से ज्यादा और कम लगते हैं आपको ये देखना होता है कि कितने दबाने से गाड़ी कितनी जल्दी रुकती है

SPEED -

सड़क के condition के हिसाब से वहां की गति set करें 

मुरुम रास्ता या wbm रोड या कच्चे रास्ते पर 30 km /h  से ज्यादा स्पीड नही होनी चाहिए नही तो आपकी गाड़ी स्लिप कर सकती है 

डामर रोड भी कई प्रकार के होते हैं उनकी चौड़ाई अलग अलग होती है सड़क जितनी सकरी होगी स्पीड उतना ही कम रखें

Clutch  का इस्तेमाल सिर्फ गियर बदलते समय करें नही तो क्लच प्लेट जल जाएगी और इससे लंबा खर्च होगा बनवाने में 






एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ